भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Bhiwani) है. हत्या की वारदात सुंगरपुर गांव की बताई जा रही है. यहां प्यार में अंधे एक युवक ने अपने 40 साल के पड़ोसी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Bhiwani Crime news: युवक ने पड़ोसी को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - Man thrashed By Neighbor In Bhiwani
Bhiwani Crime news: भिवानी में व्यक्ति को पड़ोसी ने पीट पीटकर मार (Man Beaten To Death By Neighbor In Bhiwani) डाला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुंगरपुर गांव में रॉबिन नाम का युवक महेंद्र के घर में किसी लड़की को लेकर घुसा था. जब शाम को महेंद्र और उसका भाई राजेंद्र घर आए तो रॉबिन और उसके साथ मौजूद लड़की घर से भाग निकले. एक बार तो उन्हें लगा कि कोई भूत है पर रॉबिन को दोनों भाइयों ने पहचान लिया. जब महेंद्र ने गांव में ये बात बताई और रॉबिन का नाम उजागर किया तो रॉबिन ने रंजिश पाल ली.
इसी को लेकर रॉबिन ने पड़ोसी की लाठी डंडों से पिटाई कर (Man thrashed By Neighbor In Bhiwani) दी. इसके बाद महेंद्र को पड़ोस के कैरू गांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि महेंद्र के परिवार के लोग इलाज पूरा होने से पहले उसे घर ले आए. इसके अगले दिन महेंद्र की मौत हो गई. परिजन महेंद्र का अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे पर रिश्तेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. मृतक महेंद्र के चचेरे भाई सुरेश ने कहा कि ये मौत नहीं, हत्या है और जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो महेंद्र के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.