भिवानी: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक बाईक सवार युवक की सामने से आ रही बाईक से टक्कर हो गई. जिससे एक 28 वर्षीय युवक की जान चली गई. मृतक युवक भिवानी के हालुवास गांव का रहने वाला था. दुर्घटना में एक युवक घायल भी हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
जानकारी के अनुसार गांव हालुवास निवासी अन्नु बुधवार को किसी कार्य के लिए भिवानी आया था. शाम को वह वापस घर जा रहा था तो रास्ते में सामने से आ रही बाईक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. इस दौरान दुर्घटना में दोनों बाईक सवार घायल हो गए, जिन्हे राहगीरों द्वारा भिवानी के चौ. बंसीलाल नागकिर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हालुवास निवासी अन्नु की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है.