भिवानी:जिले में एक किशोर की मौत का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां खेल-खेल में किशोर फांसी के फंदे पर (bhiwani child death) झूल गया. कुछ परिजनों ने बच्चे को डांटे जाने को भी वजह माना है, पर मौके पर किसी के ना होने पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत का मामला माना है. पूरा मामला भिवानी की जागृति कॉलोनी का है, जहां 11 साल के किशोर कमल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोर का शव उन्हीं के मकान के ऊपर वाले कमरे में फांसी से लटका मिला.
मामले की सूचना पाकर बीटीएम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाई. मृतक कमल की बुआ के लड़के सचिन ने बताया कि कमल चौथी कक्षा में पढ़ता था. जिसकी मौत फांसी से हुई. सचिन ने कहा कि कमल को लड़ाई-झगड़े के चलते धमकाया था. वहीं मामले की जांच कर रहे एचसी प्रदीप ने बताया कि मृतक कमल 10-11 साल का था. जिसका शव उनके घर के ऊपर कमरे में फांसी से लटक रहा था.