हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय की बड़ी कार्रवाई: 8600 निजी निजी स्कूलों को देनी होगी ऑडिट रिपोर्ट - 8600 privates school audit report

शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों से 31 दिसंबर तक ऑडिट रिपोर्ट भी तलब की है. ये बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की गई है.

private  schools to submit audit report in haryana
शिक्षा निदेशालय

By

Published : Dec 20, 2019, 8:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के 8600 निजी स्कूलों पर फार्म नंबर 6 के साथ सालाना ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए सभी निजी स्कूलों द्वारा फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) जमा कराना अनिवार्य किया है.

निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक देनी है रिपोर्ट
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी तलब की है. ये बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की है.

शिक्षा निदेशालय ने किया आदेश पत्र जारी

अब निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे
शिक्षा निदेशालय में फार्म नंबर 6 जमा कराये बगैर कोई भी निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा और ना ही पिछली फीस ही स्कूल में लागू रहेगी. अब तक प्रदेशभर में निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय को अनिवार्य रूप से फार्म 6 नहीं भेजते थे.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की सर्दी से किसानों को मिल सकता है फायदा, 105 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

जबकि इसकी शिक्षा निदेशालय पर भी कोई नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी भी अभिभावकों पर भारी पड़ती और निजी स्कूल अपने ही तरीके से अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी का बोझ लाद देते थे.

शिकायत पर शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार और संगठन के अंबाला से अजय गुप्ता एडवोकेट, फरीदाबाद से डॉ. मनोज शर्मा ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष 16 दिसंबर को निजी स्कूलों के संबंध में फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने संबंधी शिकायत भेजी थी.

इस पर शिक्षा निदेशालय ने फैसला लेते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर करते हुए फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details