भिवानी: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से भिवानी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ रही रही है. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी अच्छी चल रही है. जिसके चलते अन्य जिलों की तुलना में भिवानी जिले का रिकवरी रेट अच्छा हो गया है.
शुक्रवार को भिवानी जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनमें से एक गली नंबर-13 लक्ष्मी नगर भिवानी से, एक नत्थूपाना खरक खुर्द से, एक एचडीएफसी बैंक तोशाम से, दो गांव तिगड़ाना से, तीन लोहारू से, एक गांव दिनोद से, एक कृष्णा कॉलोनी से और एक अन्य भिवानी से है. इन मरीजों की पुष्टि सीएमओ सपना गहलावत ने की.
उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शुक्रवार को भिवानी जिले में 81 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से अब तक मिले 3057 मरीजों में 2788 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 90.62 प्रतिशत हो गई है. जो लगभग पूरे प्रदेश के बराबर है.
ये भी पढ़ें:-अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद
स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी जिले में शुक्रवार को 800 लोगों के सैंपल लिए हैं. बाकी जो 11 मरीज पाए गए उनके कॉन्टैक को ट्रेस किया जा रहा है. भिवानी में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 230 है. वहीं अब तक 39 लोगों की जान कोरोना से गई है.