भिवानी:जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 8 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव ढाणी बहल निवासी 74 साल की महिला ने 15 मई को बहल में अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था और घर जाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. बता दें कि महिला की 17 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
दूसरे मामले में कैरू निवासी एक 67 साल के व्यक्ति को लकवे की शिकायत होने पर परिजन उन्हें 7 मई को राजस्थान के सूरजगढ़ लेकर गए. वहां से उसी दिन वे भिवानी आए और फिर हिसार के निजी अस्पताल लेकर गए. वहां उनका कोरोना सैंपल दिया और परिजन उन्हें घर ले आए. घर पर 10 मई को उनकी मौत हो गई. जबकि उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 15 मई को मिली.
तीसरे मामले में गांव बामला के 35 साल के युवक को खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते परिजन उसे 6 मई को सिविल अस्पताल लेकर आए. यहां आराम नहीं होने पर परिजन उन्हें यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में 8 मई को लेकर गए. बता दें कि 12 मई को उनकी मौत हो गई. बता दें कि उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 14 मई को आई.
ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन