भिवानी: शनिवार को हरियाणा में 10वीं की पंजाबी, संस्कृत व्याकरण और 12वीं की कंप्यूटर विज्ञान, आईटीईएस और संस्कृत व्याकरण की परीक्षा हुई. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल (cheating in 10th exam in haryana) के 73 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 17 प्रतिरूपण का केस शामिल हैं.
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह उड़नदस्ते ने जिला-हिसार के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 9 मामले दर्ज किए, जिसमें 3 प्रतिरूपण (किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देना) के मामले शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी व चरखी-दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां पर अनुचित साधन के 04 केस पकड़े.