भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को सीनियर सैकेंडरी (12th exam in haryana) की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न उड़नदस्तों ने नकल (cheating in 12th exam) के 70 मामले दर्ज किए गए. जिसमें 10 केस प्रतिरूपण का शामिल है. परीक्षा ड्यूटी में कोताही पाए जाने पर तीन पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया. 1 परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द की गई.
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें नकल के 3 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उड़नदस्ते ने जिला-भिवानी के बवानीखेड़ा, कुगंड़, पुर एवं लोहारी जाटू के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने जिला-महेन्द्रगढ़ एट नारनौल के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया.