भिवानी: 6 एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के 3 मुक्केबाजों (Haryana Boxers won medals) ने पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन हिसार के गिरी सेंटर में 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक किया गया था. चैंपियनशिप में भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मुक्केबाज (boxing player in bhiwani) हेमंत यादव व आकाश ने पदक जीता. खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर खेल जगत में खुशी का माहौल है.
अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के डायरेक्टर व कोच अखिल कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज स्वामी ने कांस्य पदक, 71 किलोग्राम भार वर्ग हेमंत यादव ने रजत पदक व 92 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में आकाश ने कांस्य पदक जीता है. चैंपियनशिप में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की तरफ से हेमंत यादव व आकाश ने हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश भर के मुक्केबाज शामिल हुए थे, जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.