भिवानी: सोमवार को भिवानी में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया. भिवानी में कोरोना से ये छठी मौत है. मृतक महिला की रिपोर्ट आने से कुछ घंटे पहले ही परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों का सैंपल लेना शुरू कर दिया है.
बता दें कि शहर के बिचला बाजार स्थित जैन चौक की रहने वाली 62 साल की महिला पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. ज्यादा परेशानी के चलते एक अगस्त को उसका कोरोना सैंपल लिया गया था, जिस पर तीन अगस्त को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले दो अगस्त की रात को इस महिला की घर पर ही मौत हो गई और सोमवार सुबह ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
भिवानी में कोरोना से छठी मौत, देखें वीडियो रिपोर्ट आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम और परिजन दोनों हैरान रह गए. क्योंकि कोरोना संक्रमित इस महिला की उस समय तक ना केवल मौत हो चुकी थी, बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका था. कोरोना संक्रमित महिला की मौत की पुष्टी करते हुए कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ऐतिहात के तौर पर मृतक महिला के परिजनों और पड़ोसियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा में कोरोना से छठी मौत, 32 साल की महिला ने तोड़ा दम
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत अब भी है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बीमारी या परेशानी होने पर तुरंत उपचार करवाएं और कोरोना टेस्ट करवाएं, ताकि ऐसी घटना आगे ना हो. फिलहाल की बात करें तो जिला में अब तक कोरोना के 787 केस समाने आए हैं, जिनमें से 750 लोग ठीक हुए हैं और एक्टिव केस 31 हैं.