हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया, अभी तक 62 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 6 लाख मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद - bhiwani hindi news

हरियाणा में अब तक 62 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 6 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. साथ ही करीब 12 हजार करोड़ रुपये का किसानों के खाते में भुगतान किया जा चुका है. ये जानकारी रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी.

Agriculture Minister JP Dalal
Agriculture Minister JP Dalal

By

Published : May 8, 2023, 8:28 AM IST

Updated : May 8, 2023, 9:11 AM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को भिवानी में जनसमस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान हों या खिलाड़ी, हर वर्ग की जायज मांगे पूरी की जायेंगी. हरियाणा के कृषि मंत्री ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन पर समाधान के निर्देश दिए. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने फसल खरीद समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर भी जवाब दिये.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार 62 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 6 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद अभी तक हो चुकी है. किसानों के खाते में गेहूं के 10 हजार 200 करोड़ और सरसों के 1500 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं. यानि गेहूं व सरसों के कुल पौने 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान अब तक किसानों को किया जा चुका है.

2024 के विधानसभा चुनावों में आंतरिक सर्वे के आधार पर कांग्रेस की जीत के दावे पर जेपी दलाल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद के सर्वे से खुश रहना चाहती है तो रहे लेकिन कांग्रेस को ना लोग और ना ही खुद कांग्रेसी पसंद करते हैं. जब से हुड्डा का नेतृत्व मिला है तब से किरण चौधरी, कुमारी सैलजा और अजय यादव समेत कोई उनका साथ नहीं दे रहा है.

दिल्ली के जंतर पर पहलवानों के धरने के लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन का सभी को अधिकार है. कानून के हिसाब से जो भी मांग किसी को होगी वो मानी जायेगी. चाहे वो किसान हों या खिलाड़ी. जेपी दलाल ने दावा कि भाजपा ने कांग्रेस के 10 सालों से ज्यादा 8 साल में नौकरी दी है. आगे 6 महीने में 60 हजार नौकरियां दी जायेंगी.

ये भी पढ़ें-ओपी चौटाला के आरोपों पर बोले कृषि मंत्री- विकास के लिए अगर जरूरत होगी तो और भी कर्ज लिया जाएगा

Last Updated : May 8, 2023, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details