भिवानी: प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. रविवार को ही प्रदेश में 7 नए मामले सामने आए हैं. इसी बीच भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए रविवार को 6 लोगों के सैम्पल रोहतक पीजीआई भेजे हैं. अभी 146 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि राजस्थान के कोटा से आए विद्यार्थी और उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
अभी सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में 12 व्यक्तियों को रखा गया है. अभी तक विभाग द्वारा 606 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 357 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है.