हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में मिले डेंगू के 5 मरीज, मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - dengue patients found in Bhiwani

भिवानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिले में 5 डेंगू के (Dengue cases in Bhiwani) मरीज मिले हैं. डेंगू के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवा की जांच कर उसे खत्म कर रही हैं.

Dengue cases in Bhiwani
भिवानी में डेंगू केस

By

Published : Sep 18, 2022, 12:15 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में डेंगू फैलने लगा है. जिले में अब तक कुल 5 डेंगू के (dengue patients found in Bhiwani) मरीज आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डेंगू को लेकर तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिवानी (Bansilal Civil Hospital Bhiwani) में उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य विभाग की रैपिड एक्शन टीमें घर घर जाकर लारवा की जांच कर रही हैं. डेंगू के बारे में सीएमओ रघुबीर शाण्डिल्य ने जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस (Bhiwani health department alert) है. लारवा की चेकिंग के लिये अर्बन क्षेत्र के लिये 22 तथा रूरल के लिए 119 टीम गठित की गई हैं. जो हर महीने घर-घर जाकर सर्वे करती हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी के घर में डेंगू का अंडा या लारवा पाया जाता है तो उसका चालान किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसकी पंच सरपंच और एमसी को भी इंफॉर्मेशन दी जाती है. मच्छरों वाले स्थान पर फोगिंग करवाई (Fogging in Bhiwani) जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की दवाई व फॉगिंग मशीन बीडीओ व एमसी को मुहैया करवाती है.

सीएमओ ने बताया कि डेंगू से घबराएं नहीं क्योंकि यह 70 से 80 प्रतिशत तक ए सिंमटोमेटिक होता है. जिसकी आंखों में जलन, मांशपेशियों में दर्द हो, किसी प्रकार का रेसिज हो तो टेस्ट करवाएं. इसके लिए दो तरह के टेस्ट होते हैं. दोनों ही सुविधा हमारे पास उपलब्ध हैं. सीएमओ ने बताया कि 9 नंबर वार्ड डेंगू के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है तो स्वास्थ्य विभाग से ले सकता है.

किसी भी मरीज को महंगे इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर सुबह और शाम को अधिक पाए जाते हैं. बीमारी से बचने के लिए फुल स्लीव वस्त्र पहनें. जहां पानी इकट्ठा हो वहां काला तेल डालें. रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. उन्होंंने कहा कि घरों के दरवाजे- खिड़कियों पर जाली का प्रयोग कर सकते हैं. अगर बुखार है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9992913458 व 01664-24130 लैंडलाइन नंबर पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें.

इसे भी पढ़ें-सोहना में डेंगू का कहर, सरकारी अस्पताल में नहीं इलाज के इंतजाम !

ABOUT THE AUTHOR

...view details