भिवानी: हरियाणा के भिवानी में डेंगू फैलने लगा है. जिले में अब तक कुल 5 डेंगू के (dengue patients found in Bhiwani) मरीज आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डेंगू को लेकर तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिवानी (Bansilal Civil Hospital Bhiwani) में उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य विभाग की रैपिड एक्शन टीमें घर घर जाकर लारवा की जांच कर रही हैं. डेंगू के बारे में सीएमओ रघुबीर शाण्डिल्य ने जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस (Bhiwani health department alert) है. लारवा की चेकिंग के लिये अर्बन क्षेत्र के लिये 22 तथा रूरल के लिए 119 टीम गठित की गई हैं. जो हर महीने घर-घर जाकर सर्वे करती हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी के घर में डेंगू का अंडा या लारवा पाया जाता है तो उसका चालान किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसकी पंच सरपंच और एमसी को भी इंफॉर्मेशन दी जाती है. मच्छरों वाले स्थान पर फोगिंग करवाई (Fogging in Bhiwani) जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की दवाई व फॉगिंग मशीन बीडीओ व एमसी को मुहैया करवाती है.