भिवानी:गुरुवार से कोविड-19 वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. देश भर में 45 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीन लगा कर चौथे चरण की शुरुआत कर दी गई है. ये वैक्सीन प्रदेश के सभी सामान्य अस्पतालों में नि:शुल्क लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में जारी कोरोना वैक्सीनेश, BJP विधायक ने भी लगाई पहली डोज
इसके लिए नागरिकों को कोविड 2.0 पोर्टल व www.covid.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा. नागरिक अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए कोई भी एक पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है.
बता दें कि, नागरिक अस्पतालों में जहां नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपये कीमत तय की गई है. वैक्सीनेशन की समय सीमा सुबह 9.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक तय की गई है.
ये भी पढ़ें:रोहतक में बढ़ते कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, जगह-जगह लग रहे वैक्सीनेशन कैंप
भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के नागरिकों के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए किसी भी अफवाह में ना आएं. उन्होंने बताया कि भिवानी में वैक्सीनेशन के सेंटर बनाए गए हैं. वहां अपना पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.