भिवानी: भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे बीएसएनएल का साथ अब कर्मचारी भी छोड़ने लगे हैं. पहले हिसार बीएसएनएल कार्यालय से एक साथ 259 कर्मचारियों ने रिटायर्मेंट लिया तो अब भिवानी कार्यालय से भी 46 कर्मचारी रिटायर हो गए हैं.
भिवानी BSNL के 46 कर्मचारी रिटायर
पहली बार भारत दूरसंचार निगम भिवानी कार्यालय से 46 कर्मचारी रिटायर हुए हैं. रिटायर हुए 46 कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो अपनी निर्धारित आयु पूरी करने के बाद रिटायर हुए है और कुछ कर्मचारी-अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिवाइवल प्लान के तहत निर्धारित आयु से पहले वीआरएस ले ली.
कर्मचारियों को भेंट किया गया स्मृति चिन्ह
शुक्रवार शाम को भिवानी दूर संचार निगम कार्यालय में गहमागहमी का माहौल नजर आया. शाम पांच बजे के बाद एक साथ कार्यालय में 46 कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया. इस दौरान सेवानिवृत होने वाले कुछ कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी तो कुछ कर्मचारियों के चेहरे लटकें हुए नजर आ रहे थे. वो भरे मन से निगम का आभार जता रहे थे.