हरियाणा

haryana

आर्थिक तंगी से जूझ रहे BSNL पर एक और मार, भिवानी के 46 कर्मचारी एक साथ हुए रिटायर

By

Published : Jan 31, 2020, 7:53 PM IST

पहली बार भारत दूरसंचार निगम भिवानी कार्यालय से 46 कर्मचारी रिटायर हुए हैं. रिटायर हुए 46 कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो अपनी निर्धारित आयु पूरी करने के बाद रिटायर हुए है और कुछ कर्मचारी-अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिवाइवल प्लान के तहत निर्धारित आयु से पहले वीआरएस ले ली.

46 employees retired from bsnl bhiwani
भिवानी BSNL के 46 कर्मचारी एक साथ हुए रिटायर

भिवानी: भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे बीएसएनएल का साथ अब कर्मचारी भी छोड़ने लगे हैं. पहले हिसार बीएसएनएल कार्यालय से एक साथ 259 कर्मचारियों ने रिटायर्मेंट लिया तो अब भिवानी कार्यालय से भी 46 कर्मचारी रिटायर हो गए हैं.

भिवानी BSNL के 46 कर्मचारी रिटायर
पहली बार भारत दूरसंचार निगम भिवानी कार्यालय से 46 कर्मचारी रिटायर हुए हैं. रिटायर हुए 46 कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो अपनी निर्धारित आयु पूरी करने के बाद रिटायर हुए है और कुछ कर्मचारी-अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिवाइवल प्लान के तहत निर्धारित आयु से पहले वीआरएस ले ली.

भिवानी BSNL के 46 कर्मचारी एक साथ हुए रिटायर

कर्मचारियों को भेंट किया गया स्मृति चिन्ह
शुक्रवार शाम को भिवानी दूर संचार निगम कार्यालय में गहमागहमी का माहौल नजर आया. शाम पांच बजे के बाद एक साथ कार्यालय में 46 कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया. इस दौरान सेवानिवृत होने वाले कुछ कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी तो कुछ कर्मचारियों के चेहरे लटकें हुए नजर आ रहे थे. वो भरे मन से निगम का आभार जता रहे थे.

रिटायर्मेंट लेने वाले कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने निर्धारित उम्र से पहले वीआरएस (वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) ले ली,जबकि अभी उनकी नौकरी के करीब ढाई से लेकर साढे़ तीन साल तक बकाया थे. फिर भी निगम ने उनको पूरा मान और सम्मान किया. उन्होंने कहा कि जब भी भविष्य में निगम उनको याद करेगा या कार्य का मौका देगा तो वो बेहिचक चले आएंगे.

ये भी पढ़िए:BSNL को लगा एक और झटका! हिसार में 259 कर्मचारियों ने लिया रिटायरमेंट

वहीं निगम की अधिकारी सविता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भिवानी,तोशाम, सिवानी से 46 कर्मचारी और अधिकारी, 20 कर्मचारी चरखी दादरी से रिटायर हुए है. सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details