भिवानी:भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस का आंकड़ा 5,90,611 पहुंच चुका है. वहीं हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होते जा रही है. प्रदेश में अब तक मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 500 को पार चुका है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए भिवानी जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 60 हजार बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेट (bhiwani child vaccination) किया जाएगा. फिलहाल 8 जनवरी तक भिवानी में 26 हजार 363 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. यानि कुल टारगेट का 44 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
भिवानी जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन (children vaccination in bhiwani) की बात की जाए तो 8 जनवरी तक अलखपुरा सेंटर में 31 प्रतिशत, चांग में 43 प्रतिशत, धनाना में 56 प्रतिशत, पुर में 56 प्रतिशत, सुई में 51 प्रतिशत, तालू में 46 प्रतिशत, कैरू में 45 प्रतिशत, ढाणी माहू में 34 प्रतिशत, दिनोद में 48 प्रतिशत, जुई कला में 39 प्रतिशत, बहल में 48 प्रतिशत, ढिगावा में 48 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है.