भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहरा रहे हैं. भिवानी के खिलाड़ी हर खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर सीबीएलयू के 41 खिलाड़ी 22 मई से 3 जून तक लखनऊ, वाराणसी और जीबी नगर में आयोजित खेलो इंडिया में अपनी प्रतिभा का दम दिखायेंगे.
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर सुरेश मलिक की अगुवाई में खेलो इंडिया में भाग लेने वाले इन 41 खिलाड़ियों में 20 लड़कियों की फुटबाल टीम, तीन लड़कियां एथलेटिक, दो लड़कियां कुश्ती में, दो लड़कियां जूड्डो में, एक लड़की बॉक्सिंग में अपना दम खम दिखाएगी. इसके अलावा लड़के योगा में, तीन लड़के कुश्ती, एक लड़का जूडो, एक लड़का तीरंदाजी, दो खिलाड़ी एथलेटिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि ये सभी खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं.