हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को भिवानी में मिले कोरोना के 41 नए मरीज, 51 हुए ठीक - भिवानी कोरोना अपडेट

भिवानी में शनिवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए. वहीं 51 मरीज ठीक हुए. जिसके बाद जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1930 हो गई है.

41 new corona patients found and 51 recover in bhiwani
शनिवार को भिवानी में मिले कोरोना के 41 नए मरीज, 51 हुए ठीक

By

Published : Sep 12, 2020, 6:46 PM IST

भिवानी:जिले में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना के मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को भिवानी में जहां कोरोना के 41 नए मामले सामने आए. वहीं 51 मरीज ठीक भी हुए.

भिवानी में कोरोना में नए कोरोना मरीजों में से एक हांसी गेट से, एक भारत नगर से, एक कायला से, एक एसडीएम कार्यालय से, चार शांति नगर से, दस डीसी कालोनी से, एक गांव गुजरानी से, पांच केनरा बैंक भिवानी से, एक कैरू से, एक सैक्टर-23 भिवानी से, एक चिरंजीव कालोनी से, तीन सेक्टर-13 भिवानी से, एक हालु बाजार से, एक गौशाला मार्केट भिवानी से, एक जीएच भिवानी से, दो गांव तालु से, एक बिचला बाजार भिवानी से, एक ढिग़ावा से, एक विकास नगर भिवानी से, एक निगाना खुर्द से, एक चहड़ कला से और एक सरकारी स्कूल हालुवास से है.

नए कोरोना मरीज मिलने के बाद भिवानी में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1930 हो गई है. जिसमें से 1595 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 316 एक्टिव केस है. शनिवार को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 550 सैंपल लिए.

ये भी पढ़ें:कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details