भिवानी:प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए भिवानी जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले क्षेत्रों में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत भी दी गई हैं. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
भिवानी में मई के अंतिम महीने से कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं. रविवार को एक साथ 40 नए केस मिलने से कोहराम मच गया. इनमें 27 केस अकेले जीबीटीएल मील के वर्कर्स थे. यहीं से चार केस कुछ रोज पहले भी मिले थे. एक साथ एक जगह से इतने केस आने पर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट किया है.
बता दें कि भिवानी में अबतक 223 पॉजिटिव केसों मिले हैं, जिनमें से 80 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय जिले में 140 कोरोना एक्टिव केस हैं. जबकि तीन लोग अबतक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 6 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया है.