हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार को भिवानी में नहीं मिला कोई कोरोना मरीज, 40 मरीज हुए ठीक

भिवानी में शुक्रवार को कोरोना के 40 मरीज ठीक हो गए. वहीं कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया. जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 262 हो गई है.

40 corona patients recover and no new corona case found in bhiwani
शुक्रवार को भिवानी में नहीं मिला कोई कोरोना मरीज, 40 मरीज हुए ठीक

By

Published : Oct 30, 2020, 3:20 PM IST

भिवानी:शुक्रवार को जिले में कोरोना के नए मरीजों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को भिवानी में कोरोना के 40 मरीज ठीक हो गए. वहीं कोई नया मामला सामने नहीं आया. इसकी पुष्टि भिवानी सीएमओ डॉ.सपना गहलावत ने की.

उन्होंने बताया कि अबतक जिले में कुल कोरोना के 3751 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3436 मरीज ठीक हो गए. अब जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 262 हो गई है. सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि शुक्रवार को भिवानी से जांच के लिए 850 सैंपल लिए गए.

बता दें कि, गुरुवार को हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिली. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना के 1594 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 397 गुरुग्राम में मिले.

इसके अलावा हरियाणा में गुरुवार को आठ मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1766 पहुंच गई.

ये भी पढ़ें:नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details