भिवानी: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार दोपहर तक जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 1 गांव हालुवास से, 1 गांव बड़वा से, 1 डीसी कॉलोनी से और 1 वार्ड-10 से लोहारू से है.
जिले में शुक्रवार को 20 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं. अब तक जिले में कुल 6019 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें से 5635 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 256 एक्टिव केस हैं. खबर लिखे जाने तक शुक्रवार को जिले से 1000 सैम्पल लिए जा चुके हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में शुक्रवार दोपहर तक 4 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं. जिनमें से 1 गांव हालुवास से 27 वर्षीय महिला है. 1 गांव बड़वा से 8 महीने का लड़का है. 1 डीसी कॉलोनी भिवानी से 38 वर्षीय व्यक्ति है. 1 वार्ड 10 से लोहारू से 35 वर्षीय व्यक्ति है. अब तक जिले में कुल 6019 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- PMAY से नूंह के ग्रामीणों को मिल रहा सपनों का 'आशियाना', अबतक 3300 मकान हुए पक्के
इसमें से 5635 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 256 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को जिले से 1000 सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिले में शुक्रवार को 20 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं. विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है. अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है. तो वो विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.