भिवानी: पहले जहां जिले में कोरोना के दर्जनों मामले एक दिन में आ रहे थे. अब वहीं जिले में कोरोना के मामले धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक सुखद खबर है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के जहां चार मामले सामने आए. तो वहीं कोरोना से 34 मरीज ठीक हो गए.
उन्होंने बताया कि नए मिलने वाले कोरोना मरीजों में से एक कृष्णा कालोनी भिवानी से, एक संजीव कालोनी, एक गांव पुर से और एक बैंक कालोनी से है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को क्वारंटाइन कर उनके संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस करने में जुट गया है. ताकि उन सभी को क्वारंटाइन कर उनके जांच किए जा सकें.
बता दें कि, अब तक जिले में कुल 2681 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 2402 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में अब कोरोना के 245 एक्टिव केस है. सोमवार को जिले से कोरोन जांच के लिए 700 सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें:नूंह: अब निजी कारणों से कोरोना जांच करवाने वालों को सरकारी अस्पताल में देने होंगे पैसे