हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को भिवानी में 13 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, चार नए मामले आए सामने - भिवानी न्यू कोरोना केस

भिवानी में सोमवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए. वहीं 13 मरीज ठीक हो गए. जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 51 हो गई है.

4 new corona patients found and 13 recover in bhiwani
भिवानी में 4 नए कोरोना मरीज मिले और 13 ठीक हुए

By

Published : Jul 27, 2020, 5:23 PM IST

भिवानी:जिले में एक तरफ जहां लगातार करोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में सोमवार को कोरोना के 13 मरीज ठीक हो गए. वहीं चार नए मामले सामने भी आए. सोमवार को आए कोरोना मामलों में एक फ्रैंड्स कॉलोनी से, एक टिटानी गांव से, एक गांव बडाला से और एक सेक्टर 13 से सामने आया है.

सीमएओ ने बताया कि सोमवार को सामने आए मामलों में फ्रैंड्स कॉलोनी से 22 वर्षीय युवक है. जो कि शिक्षा बोर्ड में सिक्योरिटी गार्ड है. इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. गांव टिटानी से 31 वर्षीय व्यक्ति है. जो कि बेरोजगार है और घर पर ही रहता है. ये 15 जुलाई को सब्जी मंडी और घंटाघर गया था. इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. एक गांव बडाला से 63 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि कैंसर और हार्ट की बीमारी से ग्रस्त है.

ये 21 जुलाई को जिंदल अस्पताल हिसार गया था और वहां से डिस्चार्ज होकर 24 जुलाई को घर आया था. वहीं एक सेक्टर- 13 से 40 वर्षीय व्यक्ति है, जिसकी भिवानी में क्रोकरी की दुकान है. ये 6 जुलाई को गोहाना गया था और वहां पर 15 दिन रूककर 22 जुलाई को वापस भिवानी आया था. जिसकी रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आया है.

जिले में अब तक कुल 758 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 711 ठीक हो चुके है. अब जिले में कोरोना के 51 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिले से 340 सैंपल लिए गए. गौरतलब है कि हरियाणा में ज्यादा रिकवरी रेट भिवानी में ही है.

ये भी पढ़ें: नूंह: 28 जून को होगी राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details