भिवानी:जिले में एक तरफ जहां लगातार करोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में सोमवार को कोरोना के 13 मरीज ठीक हो गए. वहीं चार नए मामले सामने भी आए. सोमवार को आए कोरोना मामलों में एक फ्रैंड्स कॉलोनी से, एक टिटानी गांव से, एक गांव बडाला से और एक सेक्टर 13 से सामने आया है.
सीमएओ ने बताया कि सोमवार को सामने आए मामलों में फ्रैंड्स कॉलोनी से 22 वर्षीय युवक है. जो कि शिक्षा बोर्ड में सिक्योरिटी गार्ड है. इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. गांव टिटानी से 31 वर्षीय व्यक्ति है. जो कि बेरोजगार है और घर पर ही रहता है. ये 15 जुलाई को सब्जी मंडी और घंटाघर गया था. इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. एक गांव बडाला से 63 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि कैंसर और हार्ट की बीमारी से ग्रस्त है.