भिवानी: भिवानी में कोरोना की लहर से बचने के स्वास्थ्य विभाग लोगो को वैक्सीन के लिए जागरूक कर रहा है. लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी यहां अब तक केवल 38 हजार बच्चो ने वैक्सीन लगवाई (CORONA VACCINATION IN BHIWANI) है. ये आंकड़ा हम नहीं बल्कि खुद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है.
बता दें कि जिले में 60 हजार बच्चो को वैक्सीन लगनी थी. लेकिन अब तक यह हेल्थ डिपार्टमेंट यह लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों के मामले में माता-पिता जागरूकता नही दिखा रहे हैं. कही न कही उनके मन मे आंशका है कि कही इसके कोई दुष्प्रभाव तो नही होंगे.