भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दो शिक्षकों की छोटी सी लापरवाही 384 बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ गई है. जिसके बाद अब शिक्षा बोर्ड ने लापरवाह शिक्षकों पर जुर्माना ठोक कर विभागीय कार्रवाई की तैयारी कर ली है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जो दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया था.
उसके बाद कुछ बच्चों ने अपने नंबर सही ना मिलने के चलते री-चेकिंग के लिए अप्लाई किया. री-चेकिंग के दौरान बहुत से बच्चों के नंबर भी ज्यादा मिले और बहुत से बच्चे जो फेल थे, वो पास भी हुए, लेकिन बहुत से बच्चे जो पास थे वो फेल हो गए और कई की कंपार्टमेंट भी आ गई.
री-चेकिंग होने के बाद शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा और उसके बाद 384 बच्चों का रिजल्ट दोबारा जारी किया. इन सभी बच्चों के पेपर दो शिक्षकों ने चैक किए थे, जिन्होंने एक बच्चे के नंबर ऑनलाइन चढ़ाते समय दूसरे बच्चे की लिस्ट में चढ़ा दिए. इसके बाद सभी बच्चों के नंबर गड़बड़ हो गए. यानी पहले बच्चे के नंबर दूसरे को और दूसरे के नंबर तीसरे को चढ़ते गए. ऐसे करके 384 बच्चों के नंबर एक दूसरे को चढ़ गए.