हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

री-चेकिंग में मिली बड़ी गड़बड़ी, 384 बच्चों के रिजल्ट आपस में बदले - हरियाणा दसवीं परिणाम बदले

कॉपियों की री-चेकिंग के बाद शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा और उसके बाद 384 बच्चों का रिजल्ट दोबारा जारी किया गया. इन सभी बच्चों के पेपर दो शिक्षकों ने चेक किए थे, जिन्होंने छोटी सी गलती करते हुए एक बच्चे के नंबर ऑनलाइन चढ़ाते समय दूसरे बच्चे को चढ़ा दिए.

384 children results changed due to negligence of two teachers in haryana
री-चेकिंग में मिली बड़ी गड़बड़ी, 384 बच्चों के रिजल्ट आपस में बदले

By

Published : Oct 20, 2020, 12:48 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दो शिक्षकों की छोटी सी लापरवाही 384 बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ गई है. जिसके बाद अब शिक्षा बोर्ड ने लापरवाह शिक्षकों पर जुर्माना ठोक कर विभागीय कार्रवाई की तैयारी कर ली है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जो दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया था.

उसके बाद कुछ बच्चों ने अपने नंबर सही ना मिलने के चलते री-चेकिंग के लिए अप्लाई किया. री-चेकिंग के दौरान बहुत से बच्चों के नंबर भी ज्यादा मिले और बहुत से बच्चे जो फेल थे, वो पास भी हुए, लेकिन बहुत से बच्चे जो पास थे वो फेल हो गए और कई की कंपार्टमेंट भी आ गई.

री-चेकिंग में मिली बड़ी गड़बड़ी, 384 बच्चों के रिजल्ट आपस में बदले

री-चेकिंग होने के बाद शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा और उसके बाद 384 बच्चों का रिजल्ट दोबारा जारी किया. इन सभी बच्चों के पेपर दो शिक्षकों ने चैक किए थे, जिन्होंने एक बच्चे के नंबर ऑनलाइन चढ़ाते समय दूसरे बच्चे की लिस्ट में चढ़ा दिए. इसके बाद सभी बच्चों के नंबर गड़बड़ हो गए. यानी पहले बच्चे के नंबर दूसरे को और दूसरे के नंबर तीसरे को चढ़ते गए. ऐसे करके 384 बच्चों के नंबर एक दूसरे को चढ़ गए.

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षकों ने पहली बार पेपर घर पर चेक किए थे. इस दौरान चेकिंग के बाद ऑनलाइन नंबर चढ़ाते समय दो शिक्षकों ने एक बच्चे के दूसरे को नंबर चढ़ा दिए और ऐसे करते करते दूसरे के तीसरे और तीसरे के चौथे बच्चे को नंबर चढ़ते गए.

ये भी पढ़िए:आजादी से अभी तक पुल का इंतजार कर रहा है सिरसा का ये गांव

उन्होंने बताया कि लापरवाही करने वाले दोनों शिक्षकों को जुर्माना लगाकर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है. साथ ही बताया कि परिणाम सुधार के बाद फेल या कंपार्टमेंट आने वासे बच्चों को 28 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओं में अप्लाई करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details