हरियाणा

haryana

भिवानी में ठीक हुए 33 कोरोना मरीज, 10 नए केस मिले

By

Published : Oct 29, 2020, 2:43 PM IST

भिवानी में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 33 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

33 corona patient discharge in bhiwani
भिवानी में ठीक हुए 33 कोरोना मरीज, 10 नए केस मिले

भिवानी:गुरुवार को भिवानी से 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि 33 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने की है.

डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि नए कोरोना मरीजों में से एक शेरड़ा गांव से, एक चांग गांव से, एक रोहनात गांव से, चार वार्ड नंबर-3 सिवानी से, एक बवानीखेड़ा से और दो लुहारी जाटू गांव से सामने आए हैं. इसके साथ ही उन्होने ये भी बताया कि जिले में कुल 3704 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से 3395 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 256 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 850 सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बुधवार को फिर बढ़े कोरोना के मामले, एक दिन में 1518 नए मरीज मिले

बुधवार को एक दिन में हरियाणा 1518 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 397 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 210, रेवाड़ी 109, हिसार 156, सोनीपत 46, महेंद्रगढ़ 75, सिरसा 47 और रोहतक में 96 मिले. हरियाणा में अब तक 1,62,223 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 11,014 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details