भिवानी: नागरिकों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा (Corona Vaccination In Bhiwani) है. इसके लिए जिलाभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में 12 जनवरी तक वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित 99 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के दस ऐसे सेंटर हैं, जिनके तहत शत-प्रतिशत से भी अधिक वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है.
वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि धनाना गांव, पुर, ढिगावा, लोहारू, सोहांसड़ा, मानहेरू, बड़वा, गुरेरा, तोशाम-बुसान और भिवानी शहरी क्षेत्र में पहली डोज का शत-प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य पूरा हो चुका है. सुनील कुमार ने कहा कि लोहारू, सोहासंड़ा और बड़वा में निर्धारित दूसरी डोज का लक्ष्य भी सौ प्रतिशत पूरा किया जा चुका है. ऐसे में जिले में कुल मिलाकर निर्धारित लक्ष्य का 99 प्रतिशत पहला टीकाकरण कार्य हो चुका है. सुनील कुमार का कहना है कि भिवानी शहरी क्षेत्र में 84 प्रतिशत को दूसरी डोज का टीकाकरण किया जा चुका है.
सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिला मुख्यालय पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन के साथ-साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल दूरी बनाकर रखें. वही जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बीच के करीब 60 हजार बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी. फिलहाल 12 जनवरी तक जिला में 32 हजार 990 बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा हो चुका है यानि कुल टारगेट का 55 प्रतिशत पूरा हो चुका है.