भिवानी:स्कूली विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाने के लिए 7 से 9 फरवरी तक 'हरियाणा को जानो' नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के 32 स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी देते हुए 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता भिवानी के प्रभारी अजय कुमार श्योराण, संयोजक डॉ. हरेन्द्र सिंह पूनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपन्न होगी.
नवल सिंह ने बताया कि स्कूल अपनी सुविधा अनुसार 7 से 9 फरवरी के बीच करवा सकेंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को उनके विद्यार्थियों की संख्या और पेपर देने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र संस्था की तरफ से जारी करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता OMR आंसर पैटर्न पर होगी. जिसमें विद्यार्थियों को ओ.एम.आर. शीट भरने के लिए अलग से दस मिनट का समय भी दिया जाएगा.
‘हरियाणा को जानो प्रतियोगिता’ में विद्यार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर 40 मिनट में हल करके देने होंगे. इसके अलावा ओ.एम.आर. भरने के लिए विद्यार्थियों को अलग से दस मिनट का समय दिया जाएगा. यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें एक प्रश्न के दो अंक प्रदान किए जाएंगे. साथ ही प्रतियोगिता में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. जिसमें एक जवाब गलत होने पर आधा अंक काट दिया जएगा.
‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता भिवानी के प्रभारी अजय कुमार श्योराण, संयोजक डॉ. हरेन्द्र सिंह पूनिया, सह-संयोजक रमेश सैनी, सतीश फोगाट, रामधन वडाला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. उनके अनुसार ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में जिलों की बेसिक एवं संक्षिप्त जानकारी, राज्य के प्रतीक चिन्ह, वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम, प्रदेश के शहरों के उपनाम, भौगोलिक क्षेत्रों के उपनाम, हरियाणा के पड़ौसी राज्य जैसे विषयों को शामिल किया गया है.