हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

311 अनुबंधित कर्मचारियों पर मंडरा रहा है नौकरी जाने का खतरा - भिवानी लेटेस्ट न्यूज

एक अप्रैल से नागरिक अस्पताल में ठेका आधार पर स्वास्थ्य कर्मचारी भर्ती करने का नया टैंडर शुरू हो चुका है. इस दौरान नए ठेकेदार को टैंडर की कमान सौंपी गई है. जिसके चलते पुराने ठेका आधार पर लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों में नए ठेकेदार के प्रति रोष है.

311 अनुबंधित कर्मचारियों पर मंडरा रहा है नौकरी जाने का खतरा
311 अनुबंधित कर्मचारियों पर मंडरा रहा है नौकरी जाने का खतरा

By

Published : Apr 3, 2021, 6:10 PM IST

भिवानी: भिवानी में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना दिया. धरनारत्त कर्मचारियों का कहना है कि नया ठेकेदार नए कर्मचारियों को भर्ती करेगा, जिससे उनका रोजगार छिन जाएगा.

अनुबंधित कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ना हटाया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ हाईकोर्ट में हुए बड़े फेरबदल, क्या अब रफ्तार पकड़ेंगे रुके हुए केस ?

बता दें कि एक अप्रैल से नागरिक अस्पताल में ठेका आधार पर स्वास्थ्य कर्मचारी भर्ती करने का नया टैंडर शुरू हो चुका है. इस दौरान नए ठेकेदार को टैंडर की कमान सौंपी गई है. जिसके चलते पुराने ठेका आधार पर लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों में नए ठेकेदार के प्रति रोष है.

कर्मचारियों का कहना है कि नया ठेकेदार उन्हें हटाकर दूसरे कर्मचारियों की भर्ती करेगा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 2 दिन से हाजिरी नहीं लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा बोर्ड सचिव के माता-पिता सहित 10 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि पुराने कर्मचारियों को ना हटाया जाए और उनकी हाजिरी एक अप्रैल से नए टैंडर अनुसार लगाई जाए. उन्होंने कहा कि लगभग 311 ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्होंने कोरोना काल में काम किया है. उनका कहना था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वे बड़ा आंदोलन करेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details