भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में रविवार को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का नकल रहित सफल संचालन करवाया गया. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि 31 हजार 554 परीक्षार्थियों राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा दी.
ये परीक्षा प्रथम चरण में मेंटल एबिलिटी टेस्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय चरण में स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक प्रदेशभर में 139 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई गई. उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक चल रही थी.