भिवानी: जिले में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं उससे ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो रहे हैं. वीरवार को जहां भिवानी में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए. वहीं 9 मरीज ठीक भी हो गए. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है.
भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना के 9 मरीज ठीक हुए. तो वही तीन नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 6233 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें से 6057 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 36 एक्टिव केस है. वीरवार को जिला से 600 सैंपल लिए गए.
सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में वीरवार दोपहर तक 3 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है. जिनमें से 1 गांव अजीतपुर से 14 वर्षीय लड़की है. 1 गांव काकड़ोली से 43 वर्षीय व्यक्ति है और 1 कृष्णा कालोनी भिवानी से 31 वर्षीय महिला है. अब तक जिले में कुल 6233 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 6057 ठीक हो चुके हैं.