हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वीरवार को भिवानी में मिले कोरोना के तीन नए मरीज, 9 हुए ठीक

भिवानी में वीरवार को 9 मरीज ठीक हुए. तो वहीं तीन नए मामले सामने आए. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 36 हो चुकी है.

3 new corona patients found and 9 recover in bhiwani
भिवानी कोरोना अपडेट

By

Published : Dec 31, 2020, 4:49 PM IST

भिवानी: जिले में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं उससे ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो रहे हैं. वीरवार को जहां भिवानी में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए. वहीं 9 मरीज ठीक भी हो गए. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है.

भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना के 9 मरीज ठीक हुए. तो वही तीन नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 6233 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें से 6057 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 36 एक्टिव केस है. वीरवार को जिला से 600 सैंपल लिए गए.

सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में वीरवार दोपहर तक 3 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है. जिनमें से 1 गांव अजीतपुर से 14 वर्षीय लड़की है. 1 गांव काकड़ोली से 43 वर्षीय व्यक्ति है और 1 कृष्णा कालोनी भिवानी से 31 वर्षीय महिला है. अब तक जिले में कुल 6233 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 6057 ठीक हो चुके हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है. अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है. तो वह विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाईन नंबर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

वहीं सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है. तो वो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं. मुहं पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को धोयें. अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वो सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सेंटर नंबर 01664242130, 9050397313 और हेल्पलाईन नंबर 7015077108, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details