भिवानी:सोमवार को जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जबकि 13 मरीज ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया है. सोमवार को पाए गए कोरोना के तीन नए मामलों में से एक रूपगढ़ गांव, एक गांधी नगर और एक घंटाघर सरोगियान गली से है. वहीं एक दादरी का स्थाई निवासी भी डिस्चार्ज हुआ है. दादरी का निवासी होने की वजह से इस केस को अब दादरी शिफ्ट कर दिया गया है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में कुल 718 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 629 ठीक हो चुके है. अब जिले में कोरोना के 84 एक्टिव केस है. वहीं सोमवार को पूरे जिले से 350 सैम्पल लिया गए.