भिवानी:बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बीपीएल परिवारों को 3 महीने मुफ्त राशन देने की योजना शुरू कर दी है. ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब परिवार भूखे पेट न रहे. राजस्थान की घोषणा के बाद भिवानी शहर में भी डिपो होल्डर बीपीएल परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी के तहत आज सभी वार्डों में डिपो होल्डर ने निशुल्क बीपीएल परिवारों को राशन वितरण किया.
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को सरकार के आदेश के बाद डिपो होल्डर ने घर-घर जाकर राशन वितरित किया. जिससे की लॉकडाउन के चलते कोई भी बीपीएल परिवार भूखा न रहे.