भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के अलग अलग गांव में छापेमारी के दौरान सैकड़ों क्विंटल अवैध अनाज पाया गया. ये अनाज दो अलग-अलग व्यापारियों के यहां मिले. छापेमारी की कार्रवाई मार्केटिंग बोर्ड की टीम ने की. सरल गांव में हुई छापेमारी के दौरान भीम सिंह नाम के व्यापारी के पास से 646 क्विंटल सरसों, 490 क्विंटल ज्वार, 15 क्विंटल गेंहू का स्टॉक (Illegal food grains Stock found in Bhiwani) मिला. मार्केट कमेटी द्वारा व्यापारी से 93 हजार 870 रूपये की मार्केट फीस और जुर्माना भरवाया गया
वहीं छापेमारी की दूसरी कार्रवाई खरकड़ी माखवान गांव में की गई. यहां छापेमारी की कार्रवाई सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड ने की. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकड़ी माखवान गांव में एक व्यापारी ने अनाज स्टॉक कर रखा है. इसके बाद टीम ने रोहतक के सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह के नेतृत्व और मार्केट कमेटी के सचिव सुदेश के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई.