भिवानी:जिला में एक ही दिन में कोरोना के तीन पॉजिटिव बुजुर्गों की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतकों में एक गांव जाटू लोहारी का निवासी था तो बाकि दोनों मृतक शहर के शहर के ही रहने वाले थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल ले लिए है और उन्हें रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में शहर की चरखों वाली ढाणी निवासी 82 साल के राजाराम की कोरोना संक्रमण की वजह से मतौ हुई है. डॉक्टर्स ने बताया कि मृतक राजाराम पछले 10 साल से अस्थमा की बीमारी से पीडि़त भी थे. वहीं मौत के दूसरे मामले में गांव जाटू लोहारी निवासी 62 साल के राजेंद्र को पिछले 7 साल से अस्थमा के अलावा शुगर की बीमारी भी थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स ने कहा कि तीसरे मरीज की उम्र 72 साल थी और वो इन्हीं बीमारियों से जूझ रहे थे जिसकी वजह से तीनों मरीजों को बचा पाना मुमकिन नहीं था.