भिवानी: भिवानी में रविवार सुबह अचानक तीन बच्चे नहर में डूब गए. अब इसे भगवान का करिश्मा कहें या बच्चों की किस्मत, क्योंकि पास से गुजर रहे एक कैंटर चालक ने एकाएक बच्चों को डूबते देख तीन में से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीसरे बच्चे की तलाश में जुट गई.
फरिश्ता बनकर पहुंचा कैंटर चालक
बताया जाता है कि शिक्षा बोर्ड के पास जूई फिडर में सुबह-सुबह 9 बजे के आसपास तीन बच्चे नहा रहे थे. बताया जाता है कि ये बच्चे रस्सी बांध कर नहा रहे थे. अचानक रस्सी छुटने या टूटने से तीनों बच्चे नहर में डूबने लगे.लेकिन तभी वहां से दूध का कैंटर जा रहा था. कैंटर चालक ने जब बच्चों को डूबते देखा तो उसने अपनी चिंता किए बिना कैंटर को सड़क के बीच में ही खड़ा कर अचानक नहर में छलांग लगा दी और तीन में से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.