भिवानी:हरियाणा के भिवानी में 27वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता (Sub Junior National Netball Competition) खेली जा रही है. इसमें झारखंड की टीम ने कर्नाटक को कांटे की टक्कर में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब इस चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए झारखंड की टीम मेजबान हरियाणा से भिड़ेगी. झारखंड के नेटबॉल खिलाड़ियों ने सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. खास बात यह है कि झारखंड टीम के सभी खिलाड़ी प्रदेश के एक ही जिले गोड्डा के हैं.
बता दें कि हरियाणा के भिवानी में 27 वीं सबजूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है. इसमें झारखंड राज्य की टीम भी शामिल है. ध्यान देने की बात है कि इस टीम में प्रदेश के एक ही जिले के खिलाड़ी हैं. इधर प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला कर्नाटक से हुआ. इसमें झारखंड की टीम ने कांटे की टक्कर में 30-28 से जीत दर्ज की. इसी के साथ झारखंड की टीम ने फाइनल में जगह बना ली.