हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः राहगीरी कार्यक्रम में जमकर थिरके लोग, बच्चों ने किया जागरूक - rahgiri program organized in Bhiwani

भिवानी में रविवार को 26वें राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहरवासियों ने खूब मस्ती की. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने रस्सा-कसी, मटका दौड़ व म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान हरियाणा पुलिस के अधिकारीयों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.

भिवानी में 26वें राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Aug 4, 2019, 9:12 PM IST

भिवानी: जिले में रविवार को 26वें राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहरवासियों ने कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेकर खूब मस्ती की. वहीं अलग-अलग तरह के संदेश भी राहगीरी कार्यक्रम के जरिए दिए गए. इस मौके पर पौधे भी वितरित किए गए.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

कार्यक्रमों के जरिये बच्चों ने दिए संदेश
बड़ी तादाद में पहुंचे स्कूली बच्चे मनमोहक कार्यक्रमों के जरिए अलग-अलग संदेश देते दिखे. कोई शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए खेलों के महत्व का जिक्र करता दिखा तो कोई पौधागिरी व जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी बात करते दिखा. वहीं एक स्कूली छात्रा ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीता प्रस्तुत कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया.

प्राचार्या किरण गिल ने बताया कि जिन बच्चों को स्कूलों में मंच नहीं मिल पाता, वो राहगीरी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details