हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तरी रेलवे की हरी झंडी, इन रूटों पर दोबारा से चलाई जाएंगी 24 स्पेशल ट्रेनें - भिवानी ट्रेनों की टाइमिंग

कोरोना संक्रमण के कम होते ही भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को दोबारा से चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब उत्तरी रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा. जानिए आपके शहर से कौन सी ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है.

bhiwani railway station
bhiwani railway station

By

Published : Jun 15, 2021, 2:06 PM IST

भिवानी: कोरोना काल के बाद रेल गाड़ियों (train) का चलना बंद हो गया था. लेकिन अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. जिसके बाद भारतीय रेलवे (indian railway) ने कई ट्रेनों का संचालन फिर शुरू करने का फैसला लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern railway) द्वारा 24 स्पेशल (24 special train) रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही दो स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में बढ़ोतरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौटी ट्रेनें, बढ़ाई जा रही है गाड़ियों की संख्या

इन ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

  • बीकानेर-दिल्ली सराय 19 जून से
  • दिल्ली सराय-बीकानेर 19 जून से
  • लालगढ-जैसलमेर 18 जून से
  • जैसलमेर-लालगढ 19 जून से
  • जैसलमेर-जयपुर 19 जून से
  • जयपुर-जैसलमेर 18 जून से
  • जोधपुर-दिल्ली सराय 18 जून से
  • दिल्ली सराय-जोधपुर 19 जून से
  • लालगढ-अबोहर 18 जून से
  • बठिण्डा-लालगढ 20 जून से
  • जोधपुर-बठिण्डा 19 जून से
  • अबोहर-जोधपुर 18 जून से
  • सूरतगढ-बठिण्डा 19 जून से
  • बठिण्डा-सूरतगढ 19 जून से
  • श्रीगंगानगर-रेवाड़ी 18 जून से
  • रेवाड़ी-श्रीगंगानगर 18 जून से
  • श्रीगंगानगर-अम्बाला 18 जून से
  • अम्बाला-श्रीगंगानगर 19 जून से
  • श्रीगंगानगर-सूरतगढ 18 जून से
  • सूरतगढ-श्रीगंगानगर 18 जून से
  • भिवानी-मथुरा 18 जून से
  • मथुरा-भिवानी 18 जून से
  • सूरतगढ-अनुपगढ 18 जून से
  • अनुपगढ- सूरतगढ 18 जून से
  • श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से
  • दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से

ABOUT THE AUTHOR

...view details