भिवानी: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक लापरवाह गाड़ी चालक की वजह से 23 वर्षीय युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के मुताबिक गांव बड़ेसरा निवासी 23 साल सचिन भिवानी में किसी कार्य के लिए आया था. जब वो शाम को वापस अपने गांव जा रहा था, तब गांव गुजरानी के पास सामने से तेज गति से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें सचिन घायल हो गया. जिसके बाद सचिन को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया.
फर्राटा भरती कार ने 23 वर्षीय युवक को कुचला, देखिए वीडियो ये भी पढ़ें:असिस्टेंट एक्सईएन के परिणामों पर विपक्ष और सरकार आमने-सामने, जानें पूरा मामला
मृतक के ममेरे भाई जगदीप ने बताया कि सचिन भिवानी में काम करता था और जब वह अपने गांव बड़ेसरा जा रहा था तो गांव गुजरानी के पास तेज गति से आ रही गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सचिन की मौत हो गई.
वहीं एएसआई सीताराम ने बताया कि उन्हे सूचना थी गांव गुजरानी के पास सडक़ हादसा हुआ है. सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें-रोहतक में 18 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए हत्या! पत्नी संग दो दोस्तों पर आरोप