भिवानी: बवानीखेड़ा क्षेत्र के बड़सी गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवक का शव गांव की बणी में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक युवक की महज 10 महीने पहले ही शादि हुई थी.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
बताया जाता है कि 22-23 वर्षिय प्रमीत नामक युवक अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी का काम करता था. प्रमीत की महज 10 महीने पहले ही शादि हुई थी. गुरुवार देर रात प्रमीत का शव गांव की बणी में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला.
22 साल के युवक का शव पेड़ से लटका मिला ये सूचना गांव में आग की तरह फैली और सभी हैरान रह गए. सूचना पाकर बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- पंचकूलाः पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर ट्रेन के आगे कूद गया
मृतक के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि प्रमीत की कल कुछ युवकों के साथ कहासुनी हुई थी. सचीन व नवीन प्रमीत को कल दो बार घर से बुला कर ले गए. उन्होंने बताया कि विकास, राजेश, मनीष और राजेन्द्र ने कहासुनी के चलते ही प्रमीत को जान से मार कर खेतों की बणी में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया. सुशील ने बताया कि विकास ने कल कहासुनी होने पर मेरे सामने प्रमीत को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
वहीं मामले की जांच कर रहे बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि बड़सी गांव में प्रमीत नामक युवक का शव पेड़ पर एक फंदे से लटका मिला है. इस मामले में मृतक के पिता ने कुछ युवकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और जांच के बाद सारा खुलासा हो पाएगा.