हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सीमेंट पाइपलाइन के विरोध में 21 गांवों की महापंचायत का आयोजन

माइनरों में सीमेंट पाइपलाइन डालने के विरोध में बुधवार को भिवानी में 21 गांवों की पंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में किसानों ने कहा कि सरकार चंद पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाकर इस देश को बर्बाद करना चाहती है.

21 villages mahapanchayat organized in dinod village bhiwani
भिवानी के दिनोद गांव में 21 गांवों की महापंचायत का किया गया आयोजन

By

Published : Sep 9, 2020, 5:10 PM IST

भिवानी:जिले के दिनोद गांव में बुधवार को 21 गांवों की महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य माइनरों में डाली जा रही सीमेंट पाइपलाइन का विरोध करना रहा. पंचायत में रामअवतार नेहरा को इस महापंचायत का प्रधान चुना गया.

पंचायत को संबोधित करते हुए रामअवतार व नरेश आलमपुर ने बताया कि यदि माइनरों में सीमेंट पाइपलाइन डाली जाएगी तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे. क्योंकि पाइपलाइन डालने के बाद किसान के लगे बोरवेल का पानी खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:इलाज नहीं मिलने पर कोरोना मरीज ने तड़प-तड़प कर दी जान, वीडियो वायरल

पानी खराब होने के बाद किसान अपनी फसल को कैसे तैयार करेगा. अगर फसल की पैदावार नहीं होगी तो किसान कैसे बैंक लोन चुकता करेगा और किस प्रकार अपने परिवार चलाएगा. उन्होंने कहा कि किसान इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. यहां पर सरकार चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा कर इस देश को बर्बाद करने पर उतावली है. जिसे वो कभी सफल नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details