हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना संदिग्ध 28 में से 21 की रिपोर्ट आई नेगेटिव - भिवानी हिंदी न्यूज

भिवानी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इनके संपर्क में आए 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जिनमें से 21 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

corona suspect in Bhiwani
corona suspect in Bhiwani

By

Published : Apr 5, 2020, 1:05 PM IST

भिवानी:जिला से रविवार सुबह राहत देने वाली बड़ी खबर आई है. जिला में पहली बार कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए. प्रशासन की ओर से इन लोगों के संपर्क में आए परिजन सहित 28 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही पहले जो 8 सैंपल भेजे थे उनमें से दो कोरोना पॉजिटिव निकले थे.

28 में से 21 की रिपोर्ट नेगेटिव

22 से 26 मार्च के बीच भिवानी में कई लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे थे. ये सभी जमाती लोग थे. स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को काबू कर लिया था जिनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभान जांच के लिए भेजी थी. जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और आमजन में हड़कंप मच गया.

रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाव और पुलिस विभाग अलर्ट हुआ और पॉजिटिव केस मिलने पर इनके दो गांवों को सील कर, इनके परिजनों और संपर्क में आने वाले 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे. इनमें से 21 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि 28 में से 21 रिपोर्ट नेगेटिव आना बड़ी राहत की बात है. उम्मीद जताई जा रही है कि औरों की रिपोर्ट नेगेटिव आ सकती है. डॉक्टर राजेश ने बताया कि लोग सजग और सावधान रहें. सरकार की ओर से जो निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करें तो जल्द ही इस पर काबू पाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details