हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में नहीं थम रहा कोरोना, रिकार्ड 209 नए केस मिले, 105 मरीज हुए रिकवर - भिवानी हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार को 209 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में जिले में कोरोना के 858 एक्टिव केस हो गए (Bhiwani Corona Update) हैं. इसमें 461 एक्टिव केस शहर से तो 397 ग्रामीण इलाके से हैं.

Bhiwani Corona Update
जिले में कोरोना की तीसरी लहर अब रोजाना रफ्तार पकड़ रही है.

By

Published : Jan 22, 2022, 7:09 AM IST

भिवानी: जिले में कोरोना की तीसरी लहर अब रोजाना रफ्तार पकड़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 209 नए मरीज मिले (Bhiwani health bulletin)) हैं. जबकि बृहस्पतिवार को जिले में 179 मरीज मिले थे. इसके अलावा बुधवार को इनकी संख्या 128 थी. शुक्रवार को जिले के 105 मरीजों ने कोरोना को मात देने पर उन्हें 7 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है.

जिले में कोरोना के 858 एक्टिव केस हो गए हैं. इसमें 461 एक्टिव केस शहर से तो 397 ग्रामीण इलाके से (Corona Active Case In Bhiwani) हैं. शुक्रवार को कुल 1500 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 23793 केस मिल चुके हैं. उनमें से 22279 मरीज ठीक हो चुके हैं. 656 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसलिए अब जिले में कोरोना के 858 एक्टिव केस हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 839 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा 6 मरीज शहर के ई.एस.आई. अस्पताल, एक मरीज हिसार, 2 मरीज रोहतक, 3 मरीज शहर के 2 निजी अस्पतालों, एक मरीज गुड़गांव और 6 मरीज शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: शुक्रवार को 12 मरीजों ने तोड़ा दम, 9,655 नए केस के साथ 62 हजार पार हुए एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं उनमें से 1568 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. मगर अब जिले में कोरोना के 858 एक्टिव केस होने से विभाग ने शनिवार को 3 कंटेनमेंट जोन तो 3 ही माइक्रो कंटेनमेट जोन बनाए हैं. इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें 230 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 952 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं 197 मरीज ऐसे मिले हैं जिन्होंने काेरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details