भिवानी: जिले में कोरोना की तीसरी लहर अब रोजाना रफ्तार पकड़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 209 नए मरीज मिले (Bhiwani health bulletin)) हैं. जबकि बृहस्पतिवार को जिले में 179 मरीज मिले थे. इसके अलावा बुधवार को इनकी संख्या 128 थी. शुक्रवार को जिले के 105 मरीजों ने कोरोना को मात देने पर उन्हें 7 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है.
जिले में कोरोना के 858 एक्टिव केस हो गए हैं. इसमें 461 एक्टिव केस शहर से तो 397 ग्रामीण इलाके से (Corona Active Case In Bhiwani) हैं. शुक्रवार को कुल 1500 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 23793 केस मिल चुके हैं. उनमें से 22279 मरीज ठीक हो चुके हैं. 656 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसलिए अब जिले में कोरोना के 858 एक्टिव केस हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 839 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा 6 मरीज शहर के ई.एस.आई. अस्पताल, एक मरीज हिसार, 2 मरीज रोहतक, 3 मरीज शहर के 2 निजी अस्पतालों, एक मरीज गुड़गांव और 6 मरीज शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं.