हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को 20 नए मामले आए सामने

बुधवार को भिवानी में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई है.

20 new corona cases found in bhiwani
बुधवार को 20 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 17, 2020, 3:58 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को एक बार फिर जिले में 20 नए मरीज सामने आये हैं. जिले में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को 20 नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र ने कहा कि आज कोरोना के 20 नए मरीज आये हैं. ये मरीज भिवानी जिले से हैं. उन्होंने बताया कि बार-बार लोगों को समझाया जा रहा है. लोगों को कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जो व्यक्ति बाहर से आये तो बाहर से आते ही अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दें, ताकि कोरोना टेस्ट करवाया जा सके.

बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 53 हो गई है. कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या दो है. बुधवार को कोरोना के 20 नए मामले आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details