भिवानी: देश की रीढ़ कहलाने वाला युवा वर्ग आज नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है, जिसके कारण वो न केवल स्वयं, बल्कि अपने परिवार की जिंदगी को भी बर्बादी की कगार पर ले जा रहा है. युवाओं को नशे की दलदल से बचाने और नशा व नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा स्पेशल टीम स्टेट नारकोटिक्स का गठन किया गया है. इस टीम की प्रदेश में नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रहती है, ताकि नशे के सौदागर युवाओं में नशा बेचकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ न कर सके और प्रदेश को नशामुक्त बनाया जा सकें. इस अभियान के तहत स्टेट नारकोटिक्स की टीम ने भिवानी से 2 नशा तस्कारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. (Drug Smuggler arrested in Bhiwani) (Drugs Free Haryana Campaign)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की थी. टीम ने तस्कारों से 1.7 किलोग्राम चरस भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीबन एक लाख रुपये है. (Drug smuggling in Bhiwani)