भिवानी: कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के चलते भिवानी के जिला उपायुक्त ने जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों की दो दिन की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त सुजान सिंह के आदेश के अनुसार 19 और 20 दिसंबर को भिवानी जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. उपायुक्त ने ये आदेश कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जारी किए हैं.
19 से 20 दिसंबर तक स्कूल बंद
हरियाणा सरकार ने भारी ठंड के कारण प्राइमरी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. उपायुक्त ने आदेश के मुताबिक 19 और 20 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में शीत लहर के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में ठंड के साथ बढ़ा कोहरे का प्रकोप, दादरी पर भी बिछी 'सफेद चादर'