भिवानी: जिले में पुलिसनशा तस्करी(drug smuggler) के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रेलवे फाटक महम रोड पर गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने और ले जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरानी मोड पुलिस चौकी के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह अपनी टीम के साथ रेलवे फाटक महम रोड पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव गुजरानी की तरफ से एक टाटा सूमो गाड़ी आ रही है. जिसमें अवैध शराब की 50 पेटी भरी हुई हैं. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नाकाबंदी करके आरोपी को अवैध शराब सहित पकड़ लिया गया.