हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 19 साल का नशा तस्कर 2 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार - bhiwani drug dealer arrested

भिवानी पुलिस ने एक 19 साल के लड़के को करीब 2 लाख रुपये की हेरोइन के साथ रंगे हाथ काबू किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

hr_bhi_5_nasha_taskar_girftaar_pkg_10003
hr_bhi_5_nasha_taskar_girftaar_pkg_10003

By

Published : May 4, 2020, 4:24 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:39 PM IST

भिवानी: जैन चौकी पुलिस ने 19 साल के लड़के को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. महज 19 साल का लड़का हेरोइन लेने और बेचने का काम करता था.

जैन चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि हेरोइन पीने वाला व बेचने वाला युवक भिवानी के नारायणी भवन का रहने वाला है, जिसका नाम साहिल उर्फ रोमियो है.

चौकी इंचार्ज एसआई दशरथ ने बताया कि वो उनकी टीम के साथ भिवानी के दिनोद गेट पर नाके पर मौजूद थे. सूत्रों से सूचना मिली कि एक नौजवान युवक नूनसर जोहड़ के पास खड़ा है, जिसके पास नशीला पदार्थ है.

उन्होंने बताया कि बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां से एक युवक को काबू किया जिसका नाम साहिल उर्फ रोमियो और जो भिवानी के नारायणी भवन का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी दशरथ ने बताया कि युवक की तलाशी ली गई तो 19 ग्राम 97 मिलीग्राम चिट्टा यानी हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी मार्केट में वैल्यू करीब दो लाख रुपये है.

Last Updated : May 17, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details