भिवानी: एक तरफ जहां जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. वीरवार को जिले में कोरोना के 19 मरीज ठीक हो गए. तो वहीं 8 नए मामले सामने आए. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 57 है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि वीरवार को जो नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. उनमें से एक रूद्रा कॉलोनी से, चार हालु बाजार पतराम गेट से, एक दादरी गेट से, एक मुढ़ाल से और एक दिनोद गेट चौकी से है.
सीएमओ ने बताया कि रूद्रा कालोनी से मिला कोरोना मरीज 51 वर्षीय व्यक्ति है. जो कि दिल्ली में प्राईवेट फाईनेंस कंपनी में काम करता है. ये 20 जुलाई को भिवानी आया था. वहीं हालु बाजार पतराम गेट से मिले चार कोरोना मरीजों में एक 39 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय लड़की और 6 वर्षीय लड़की है. ये सभी एक ही परिवार से है और मुंम्बई से भिवानी 20 जुलाई को आए थे.